Join Us On WhatsApp

BCCI उपाध्यक्ष का गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के बीच मतभेद से इनकार...

BCCI vice-president Gautam Gambhir denies differences betwee

मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के बीच मनमुटाव की खबरें पिछले दिनों तूल पकड़ी हुई थी. कई तरह के बयान भी दोनों के मनमुटाव को लेकर सामने आए. इसी क्रम में अब BCCI यानि कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, राजीव शुक्ला ने मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के बीच किसी भी तरह के मतभेद से इनकार किया है. इतना ही नहीं, बीसीसीआई के इस बड़े अधिकारी ने वर्तमान में खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का भी सपोर्ट किया.

बता दें कि, भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस सीरीज में रोहित शर्मा तीन मैच खेले और सिर्फ 31 रन उनके बल्ले से आए. उनके रनों से ज्यादा तो विकेट जसप्रीत बुमराह ने इस बीजीटी में लिए. रोहित ने सिडनी में पांचवें और अंतिम टेस्ट में खुद को बाहर रखा, क्योंकि वे चाहते थे कि एक मजबूत टीम मैदान पर उतरे, लेकिन टीम को वहां भी हार मिली, क्योंकि बुमराह दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए.

हालांकि, इधर रोहित शर्मा के खराब प्रदर्शन के बीच ऐसी अटकलें भी लगाई जा रही थीं कि गंभीर और उनके बीच मतभेद हैं. इस पर राजीव शुक्ला ने कहा कि, "यह पूरी तरह से गलत बयान है. चयन समिति के अध्यक्ष (अजीत अगरकर) और कोच के बीच कोई मतभेद नहीं है, कप्तान और कोच के बीच भी कोई मतभेद नहीं है. यह सब बकवास है, जो मीडिया के एक वर्ग में फैलाया जा रहा है."

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp