Join Us On WhatsApp

BDO और कार्यपालक सहायक को निगरानी ने रंगे हाथ पकड़ा,जानें डिटेल..

BDO and Executive Assistant caught red handed by Vigilance

Araria :- भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ बिहार सरकार की एजेंसी द्वारा लगातार कार्रवाई हो रही है, इस कड़ी में निगरानी विभाग की टीम ने अररिया जिले में प्रखंड विकास पदाधिकारी और कार्यपालक सहायक को घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है.


 मिली जानकारी के अनुसार रानीगंज के उप प्रमुख कलानंद सिंह की शिकायत पर बीडीओ रीतमलाल चौहान और कार्यपालक सहायक आदित्य प्रियदर्शी को 1.5  लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।गिरफ्तारी के बाद, निगरानी टीम ने दोनों आरोपियों को पटना के लिए रवाना किया। 

 उप प्रमुख कलानंद सिंह ने निगरानी विभाग को लिखित शिकायत की थी कि रानीगंज बीडीओ योजना के कार्य पूर्ण होने के बाद राशि स्वीकृति के एवज में पैसे की मांग कर रहे  हैं  25 हजार रुपये ले चुके हैं औरडेढ़ लाख रुपये की मांग की जा रही है. शिकायत के बाद निगरानी की टीम ने जांच पड़ताल की और उसके बाद जाल बिछाया.निगरानी डीएसपी चंद्रभूषण के नेतृत्व में टीम प्रखंड मुख्यालय पहुंची। उप प्रमुख भी वहां मौजूद थे। बीडीओ ने कार्यपालक सहायक को पैसे देने का निर्देश दिया। कलानंद सिंह ने कार्यपालक सहायक को डेढ़ लाख रुपये दिए। जैसे ही राशि बीडीओ के पास पहुंची, निगरानी अधिकारियों ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद विशेष निगरानी इकाई द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है. वही इस कार्रवाई से प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मच गया.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp