Daesh NewsDarshAd

परिसर में थूक फेंकने वाले युवक के खिलाफ BDO साहब ने दिखाया ऐसा पावर,कि विरोध में लगने लगे नारे..

News Image

Samastipur :-खबर समस्तीपुर के ताजपुर प्रखंड से है, जहां के प्रखंड विकास पदाधिकारी गौरव कुमार ने अपने पद का रुतबा दिखाया है. परिसर में थूकने फेंकने वाले युवक को पड़कर पहले झाड़ू से साफ करवाया पानी से धुलवाया और पैर पड़कर माफी मंगवाने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी के इस कार्य को लेकर स्थानीय लोगों में रोज है और  भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकालकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

विरोध मार्च में शामिल माले कार्यकर्ता "कर्पूरी ठाकुर की धरती ताजपुर को शर्मशार करने वाला बीडीओ शर्म करो", "ताजपुर का अपमान नहीं सहेगा छात्र-नौजवान", "घटना की जांच कर दोषी बीडीओ पर कारवाई करो" आदि नारे लगाते हुए बाजार भ्रमण के बाद मार्च पुनः अस्पताल चौक पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। 

 माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भाकपा माले की 11 सदस्यीय जांच टीम ने थूक फेंकने की जगह का स्थल निरिक्षण, कर्मी एवं उपस्थित लोगों से मिलकर जांच की। उन्होंने जांच के हवाले से बताया कि पीड़ित लड़के द्वारा प्रखंड कार्यालय के बाहर सड़क किनारे थूक फेंका गया। बीडीओ ने जेल भेजने की कथित रूप से धमकी देकर पहले झारू देकर थूक को साफ करवाया फिर पानी से धुलवाया, लड़के से उठ-बैठ  करवाया गया, पैर पकड़कर माफी मंगवाया गया. बाबजूद पुलिस बुलाकर पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस घटना से कर्पूरी ठाकुर की धरती ताजपुर शर्मशार है, अपमानित महसूस कर रहा है। यह घटना बीडीओ के सामंती प्रवृत्ति को दर्शाता है। 

उन्होंने जिलाधिकारी से घटना का सीसीटीवी फुटेज, उपलब्ध कर्मी एवं अन्य लोगों से जांच कर दोषी बीडीओ पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग अन्यथा आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image