Patna : बिहार में इस साल 2025 में विधानसभा चुनाव होने वाली है। चुनाव आयोग ने राज्य में चुनावी प्रक्रिया की शुरुआत करते हुए 4 महीने का कैलेंडर जारी किया है। इसके तहत 25 जून 2025 से विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान शुरू हो चुका है, वहीं 30 सितंबर 2025 को अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ समाप्त किया जाएगा। इस पूरे अभियान का लक्ष्य एक त्रुटिरहित, अद्यतन और पारदर्शी मतदाता सूची तैयार करना है, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूती मिलेगी।
आपको बता दें कि, घर-घर जाकर नाम BLO जोड़ेंगे। निर्वाचन आयोग के कैलेंडर के अनुसार 25 जून से 26 जुलाई 2025 तक बूथ लेवल अधिकारी (BLO) मतदाता सूची लेकर घर-घर भ्रमण करेंगे। इस दौरान BLO पात्र नागरिकों का नाम जोड़ने, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं का नाम हटाने और त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियों में संशोधन के लिए आवेदन स्वीकार भी करेंगे। इसके लिए फॉर्म-6 (नाम जोड़ने), फॉर्म-7 (नाम हटाने), और फॉर्म-8 (संशोधन) का प्रयोग किया जाएगा। इस प्रक्रिया में बीएलओ आम नागरिकों से संपर्क कर उनकी पात्रता की पुष्टि करेंगे और आवश्यक दस्तावेजों की जांच कर आवेदन स्वीकार करने का काम करेंगे।
#ECI to begin Special Intensive Revision of Electoral Rolls in #Bihar
— Election Commission of India (@ECISVEEP) June 24, 2025
☑️ House-to-House verification to be done to ensure enrolment of all eligible Citizens
☑️ Political parties to be encouraged to participate actively in the revision process
Read more: https://t.co/tTpb5EuXPE pic.twitter.com/4p2VBoDaRE
वहीं, 27 जुलाई से 31 जुलाई तक डाटा अपडेट करने की प्रकिया की जाएगी। ये सभी काम BLO द्वारा प्राप्त सभी आवेदन 27 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक सिस्टम में दर्ज की जाएगी और साथ ही मतदाता सूची का डिजिटल अपडेशन किया जाएगा। इस दौरान निर्वाचन पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि, हर आवेदन सही तरीके से रिकॉर्ड हो और किसी भी पात्र मतदाता का नाम छूट न जाए। यह पहली बार है जब इतनी व्यवस्थित और लक्ष्य आधारित तरीके से गहन पुनरीक्षण अभियान चलाने का काम किया जा रहा है।
Vote For Democracy
— State Election Commission, Bihar (@SECBihar) June 24, 2025
Vote for Change✅#secbihar #election #लोकतांत्रिक_अधिकार #चुनाव #बिहार #राज्य_निर्वाचन_आयोग_बिहार pic.twitter.com/esA3FCCQm5
1 अगस्त को ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी होगी। पुनरीक्षण के पहले चरण के समापन के बाद 1 अगस्त 2025 को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। यह सूची सभी मतदान केंद्रों, पंचायत भवनों और संबंधित वेबसाइटों पर उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि, नागरिक अपने नाम की जांच कर सकें। ड्राफ्ट सूची में कोई गलती, नाम की अनुपस्थिति या त्रुटि पाए जाने पर 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक दावा-आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में नागरिक आयोग द्वारा निर्धारित फॉर्म में आवेदन देकर सुधार या नाम जोड़ने/हटाने का अनुरोध कर सकते हैं।
हालांकि, सभी दावा-आपत्तियों के निराकरण की प्रक्रिया 25 सितंबर 2025 तक पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद 27 सितंबर 2025 तक केंद्रीय निर्वाचन आयोग से अंतिम प्रकाशन की अनुमति ली जाएगी। अंततः 30 सितंबर 2025 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित भी कर दिया जाएगा। यह सूची ही आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की आधारभूत सूची तय होगी।
इस विशेष अभियान के दौरान केवल मतदाता सूची ही नहीं, बल्कि मतदान केंद्रों का पुनर्निर्धारण भी किया जाएगा। आयोग ने बताया कि, प्रत्येक 1200 मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र निर्धारित किया जाएगा। ताकि मतदान के दिन भीड़ कम हो और व्यवस्था बेहतर बनी रहे।
खास बात :
चुनाव आयोग ने तकनीकी पहलुओं को भी ध्यान में रखते हुए नागरिकों को ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध कराई है। मतदाता www.nvsp.in, वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप, या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से भी मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन के लिए आवेदन दे सकते हैं। इस अभियान में आयोग का खास फोकस 18 वर्ष के नए मतदाता, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक, और प्रवासी श्रमिकों पर है। BLO इन्हें चिह्नित कर विशेष सहयोग देंगे। साथ ही, मतदान के अधिकार से वंचित रहने वाले पिछड़े क्षेत्रों में बीएलओ की ओर से शिविर भी लगाया जाएगा। जिससे सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।
आयोग ने नागरिकों से अपील की है कि हर नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जांच करें। और साथ ही सुधार भी करवाए। इसके लेकर समय पर आवेदन दे। 30 सितंबर 2025 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी।