Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पटना में भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में सड़क पर खूब चले लाठी-डंडे, कई लोग हुए चोटिल

BJP-Congress workers clashed with sticks on the road in Patn

भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में गुरुवार को पटना की सड़क पर भीषण भिड़ंत हुआ. इस दौरान दोनों ओर से एक दूसरे पर लाठी-डंडे भी बरसाए गये. इसमें कुछ लोगों को चोट भी आई. पटना की सड़क काफी देर तक रणक्षेत्र में तब्दील रही. पटना में दोनों दलों के कार्यकर्ताओं की यह भिड़ंत कांग्रेस कार्यालय के पास प्रदर्शन को लेकर हुई. 

संसद में भाजपा और कांग्रेस सांसदों की धक्कामुक्की में दो भाजपा सांसदों को लगी चोट के बाद पटना में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन निकाला. कांग्रेस को संविधान और अम्बेडकर विरोधी बताते हुए भाजपा के कार्यकर्ता कांग्रेस दफ्तर सदाकत आश्रम की ओर विरोध प्रदर्शन को बढ़े.  कांग्रेस के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में सदाकत आश्रम के बाहर पहले से मौजूद रहे और दोनों पक्षों में खूब लाठी-डंडे चले.

'संविधान विरोधी कांग्रेस मुर्दाबाद' के नारे लगाते हुए बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता सदाकत आश्रम के बाहर प्रदर्शन को जुटे थे. लेकिन कांग्रेस के लोगों ने इसका जमकर विरोध किया. इस दौरान दोनों ओर से स्थिति काफी आक्रामक हो गई और जमकर लाठी-डंडे चलने लगे. बीच सड़क पर कुछ समय तक अराजक स्थिति बनी रही. लाठी-डंडे चलने से कुछ लोगों को चोट भी लगी. 

दरअसल, संसद में गुरुवार सुबह कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर भाजपा ने आरोप लगाया कि उनके धक्का देने से भाजपा के दो सांसद चोटिल हो गये. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया. वहीं कांग्रेस ने भाजपा के आरोपों को सिरे नकारा. कांग्रेस ने कहा कि भाजपा के सांसदों ने राहुल को संसद में प्रवेश करने से रोका. इस दौरान खुद ही भाजपा के सांसद असंतुलित होकर गिर गये. हालाँकि पूरे मामले में देश स्तर पर आरोप प्रत्यारोप जारी है. अब पटना में दोनों दलों के कार्यकर्ता लाठी-डंडा लेकर एक दूसरे से भिड़ गये.  


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp