Daesh NewsDarshAd

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कई प्रत्याशी 28 अक्टूबर को करेंगे नामांकन, मौजूद रहेंगे बड़े नेता...

News Image

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी धनवार विधानसभा से 28 अक्टूबर को नामांकन करेंगे। इस अवसर पर भाजपा के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय, केंद्रीय मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी मौजूद रहेंगे।

देवघर से नारायण दास और गिरिडीह से निर्भय कुमार शाहाबादी नामांकन करेंगे। इसमें भाजपा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहेंगे।

नाला से माधव चंद्र महतो और जामताड़ा से सीता सोरेन नामांकन करेंगे।

मनोहरपुर से नवनीत हेंब्रम, शिकारीपाड़ा से परितोष सोरेन, दुमका से सुनील सोरेन, जामा से सुरेश मुर्मू, जरमुंडी से देवेंद्र कुंवर नामांकन करेंगे। इस अवसर पर चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा मौजूद रहेंगे।

मधुपुर से गंगा नारायण सिंह और सारठ से रणधीर कुमार सिंह नामांकन करेंगे। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और सांसद निशिकांत दुबे मौजूद रहेंगे।

पोड़ैयाहाट से देवेंद्र नाथ सिंह और महागामा से अशोक कुमार भगत नामांकन करेंगे। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मौजूद रहेंगे।

निरसा से श्रीमती अपर्णा सेनगुप्ता, झरिया से श्रीमती रागिनी सिंह और बाघमारा से शत्रुघ्न महतो नामांकन करेंगे। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी और सांसद ढुल्लू महतो मौजूद रहेंगे।

खिजड़ी से रामकुमार पाहन नामांकन करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ मौजूद रहेंगे।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image