Daesh NewsDarshAd

BJP विधायक ज्ञानू ने JDU के MLC संजय सिंह को किया चैलेंज, कहा-दुनिया की कोई ताकत...

News Image

Barh- "दुनिया की कोई ताकत संजय सिंह को टिकट नहीं दिलवा सकती , ये सब बरसाती मेढक हैं, बरसात में जैसे मेढ़क टर्र टर्र करता है वैसे ही चुनाव नजदीक आने पर ये लोग टर्र टर्राते हैं।" ये बातें बाढ़ के बीजेपी

विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने जदयू के एमएलसी संजय सिंह के लिए कही है.

विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू बाढ़ के डाक बंगला में जनता दरबार के दौरान मीडिया से बात कर रहे थे.ज्ञानू  ने कहा कि शक्ति प्रदर्शन वही लोग करते हैं, जिन्हें अपनी शक्ति का भरोसा नही होता। वे सब लोग पोस्टर-बैनर तथा अपना फोटो लगाकर प्रचार करते हैं। पिछले 20 साल से हम विधायक है, आजतक हम अपने बैनर पोस्टर पर ध्यान नहीं देते हैं, जनता सर्वोपरि है, जनता सबको पहचानती है।

 वहीं लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव राजू प्रसाद चंद्रवंशी के द्वारा बाढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया को झूठे मुकदमे में फंसाने को आरोप को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले 20 साल से हम बाढ़ की राजनीति में है, कभी इस तरह का काम नहीं किया। अगर राजनैतिक द्वेष होता, तो पिछले बार भी वो चुनाव लड़े थे, लेकिन इस तरह की बात नहीं हुई। उनको किससे दुश्मनी है, कौन केस में फंसाया है? यह तो पुलिस की निष्पक्ष जांच का विषय है। आरोप लगाने से कुछ नही होता। वहीं जब बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में आंख एवं हड्डी के डॉक्टर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन को मैने बोला है और नए भवन के उद्घाटन के बाद सभी प्रकार के डॉक्टरों की नियुक्ति होगी। राणा बिगहा पीएचसी में अनियमितता के संबंध में उन्होंने कहा कि उसकी शिकायत सिविल सर्जन से की गई है, उसके बाद से कोई अनियमितता की शिकायत नही मिली है। अगर मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि प्रत्येक रविवार को बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू बाढ़ के डाकबंगला में जनता दरबार लगाते हैं।

बाढ़ से कृष्ण देव की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image