Desk:-सुप्रीम कोर्ट पर देश में 'धार्मिक युद्ध भड़काने' के बयान पर भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे अलग-थलग पड़ गए हैं, एक तरफ विपक्षी दल उनके बयान को लेकर संसद के साथ पूरी बीजेपी पार्टी और मोदी सरकार पर हमलावर है तो उनके पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खुद इस बयान से किनारा कर लिया है और इसे व्यक्तिगत बयान बताया है. इस तरह के बयान का किसी भी रूप में समर्थन नहीं करने की बात कही है, वहीं निशिकांत दुबे के बयान को लेकर देशभर में न्यायपालिका की भूमिका को लेकर एक बार फिर से चर्चा जोर पकड़ने लगे है.
बताते चलें कि मीडिया से बात करते हुए निशान दुबे ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट देश में धार्मिक युद्ध भड़काने का काम कर रही है. अगर सुप्रीम कोर्ट को ही कानून बनाना हैं तो संसद भवन को बंद कर देना चाहिए.
निशिकांत दुबे के बयान पर विवाद बढ़ा तो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सफाई दी. जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि BJP सांसद निशिकांत दुबे और दिनेश शर्मा का न्यायपालिका और देश के चीफ जस्टिस पर दिए गए बयान से भारतीय जनता पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है.यह इनका व्यक्तिगत बयान है, लेकिन भाजपा ऐसे बयानों से न तो कोई इत्तेफाक रखती है और न ही कभी भी ऐसे बयानों का समर्थन करती है. भाजपा इन बयान को सिरे से खारिज करती है. भारतीय जनता पार्टी ने सदैव ही न्यायपालिका का सम्मान किया है, उनके आदेशों और सुझावों को सहर्ष स्वीकार किया है क्योंकि एक पार्टी के नाते हमारा मानना है कि सर्वोच्च न्यायालय सहित देश की सभी अदालतें हमारे लोकतंत्र का अभिन्न अंग हैं तथा संविधान के संरक्षण का मजबूत आधारस्तंभ हैं. मैंने इन दोनों को और सभी को ऐसे बयान ना देने के लिए निर्देशित किया है.
वहीं निशिकांत दुबे के बयान को कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सरकार पर सुप्रीम कोर्ट को कमजोर करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोग, मंत्री और BJP के सांसद सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ बोल रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट कह रहा है कि कानून बनाते समय संविधान के मूल ढांचे के खिलाफ नहीं जाना चाहिए. अगर कोई कानून संविधान के खिलाफ है, तो उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा.
वहीं, AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी निशिकांत दुबे की टिप्पणी पर हमला करते हुए कहा कि आप लोग (BJP) ट्यूबलाइट हैं. इस तरह से अदालत को धमकी दे रहे हैं... क्या आप जानते हैं कि (अनुच्छेद) 142 (संविधान का) क्या है? इसे BR आंबेडकर ने बनाया था... भाजपा धोखाधड़ी कर रही है और धार्मिक युद्ध की धमकी दे रही है. आप लोग सत्ता में हैं और आप इतने कट्टरपंथी हो गए हैं कि आप अदालत को धार्मिक युद्ध की धमकी दे रहे हैं.