Daesh NewsDarshAd

BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी को NDA में आने का दिया आमंत्रण, कहा- एक रहेंगे तो सिर्फ रहेंगे,जाने वजह

News Image

Patna - बिहार के चार विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के रिजल्ट के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव सत्ताधारी नेताओं के निशाने पर हैं. मंत्री से लेकर पार्टी के नेता तक तेजस्वी यादव पर तंज कस रहे हैं. इस कड़ी में नीतीश सरकार के मंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा है कि अब तेजस्वी यादव एनडीए के साथ आ जाए एक रहेंगे तो सिर्फ रहेंगे.

 विधानमंडल सत्र में शामिल होने के लिए आए दिलीप जायसवाल ने मीडिया कर्मियों के सवाल के जवाब देते हुए कहा महाराष्ट्र विधानसभा की जनता के साथ ही बिहार और उत्तर प्रदेश की जनता ने यह दिखा दिया है कि अब बीजेपी और एनडीए को ही लोग पसंद कर रहे हैं. वो (तेजस्वी यादव) आ जाएं. हमलोग के एनडीए में मिल जाएं. एक हो जाएंगे सेफ हो जाएंगे.

 बताते चले कि एक रहेंगे सेफ रहेंगे का नारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिए गए नारे  बटेंगे तो कटेंगे के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने परोक्ष रूप से समर्थन करते हुए एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे का नारा दिया है. इस नारे को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही उत्तर प्रदेश विधानसभा के उपचुनाव में जोरदार तरीके से रखा गया था. महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में बीजेपी और एनडीए गठबंधन को उसका फायदा भी मिला है. इसलिए अब बीजेपी का हर एक नेता इस नारे को दोहरा रहा है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image