Daesh NewsDarshAd

BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का पलटवार : तेजस्वी अब फेलस्वी यादव हो गए हैं..

News Image

Patna - नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी की यात्रा और बयानबाजी पर नीतीश सरकार के मंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष  दिलीप जायसवाल ने पलटवार किया है। 

 दिलीप जायसवाल है मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा  कि 'अगर इनके साथ पिता लालू का नाम नहीं जुड़ा होता तो राजनीति में नहीं होते। पिता के नाम के सहारे आज राजनीति कर रहे हैं। अपने काम में फेल हो गए हैं। इनका नाम अब तेजस्वी नहीं फेलस्वी होना चाहिए।'

दिलीप जयसवाल ने तेजस्वी पर बीपीएससी अभ्यर्थियों को भड़काने का आरोप लगाया है। बीपीएससी अभ्यार्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर तेजस्वी ने बयान दिया है। इस पर पलटवार करते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव का काम है, आग में घी डालना। विपक्ष का काम सिर्फ लोगों को भड़काना नहीं है, विपक्ष का काम है कि सच्चाई के आईने में सरकार को सुझाव देना।नेता प्रतिपक्ष का काम सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं। जनता उनको पहचान गई है। जल्द ही बेनकाब करेगी। अभ्यर्थियों के पक्ष में सरकार एग्जाम करता रही है। तेजस्वी का काम ही है कि सुबह-सुबह तबला और ढोलक बजाना।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image