राँची : झारखंड विधानसभा में एक बार फिर बालू का मुद्दा गर्मा गया है। सदन के बाहर भाजपा विधायकों ने सरकार को बालू के मुद्दे पर घेरते नजर आए। जिस तरह से राज्य में बालू की किल्लत देखी जा रही है इसे लेकर भाजपा विधायक चंपाई सोरेन ने कहा कि वर्तमान सरकार सिर्फ नाम का अबुआ सरकार रह गई है। हेमंत सोरेन ने कहा था कि राज्यवासियों को बालू फ्री में मिलेगा लेकिन अभी तक नहीं मिल रहा है। वहीं भाजपा के विधायक सत्येंद्र तिवारी ने भी हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार बालू माफिया को संरक्षण दे रही है। एक रणनीति के तहत बालू का काला बाजारी हो रहा है।