बेगूसराय: विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के लिए कल अंतिम दिन है और ऐसे में अब राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों में नामांकन कराने की होड़ मची हुई है। बेगूसराय में गुरुवार को दो दलों के प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जम कर हंगामा किया जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर सबको खदेड़ा। मामला बेगूसराय के तेघरा अनुमंडल कार्यालय का है जहां मंत्री सुरेंद्र मेहता और कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक आपस में एक दूसरे के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे। इस दौरान अनुमंडल कार्यालय के गेट पर दोनों प्रत्याशी के प्रत्याशी जमा हो गए जिससे आचार संहिता का भी उल्लंघन हुआ। इस दौरान पुलिस ने भीड़ को तितरबितर करने के लिए बल प्रयोग भी किया।
यह भी पढ़ें - भागलपुर जेल से हथकड़ी में दानापुर पहुंच रीतलाल यादव ने ठोकी ताल, कहा 'हमें जनता पर है भरोसा...'
बताया जा रहा है कि एक ही समय में मंत्री सुरेंद्र मेहता और कांग्रेस के युवा प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रकाश गरीब दास दोनों ही नामांकन के लिए पहुंच गए। दोनों के साथ भारी संख्या में उनके कार्यकर्ता भी पहुंचे और अनुमंडल कार्यालय के गेट पर जमा हो गए। इस दौरान दोनों दलों के कार्यकर्त्ता एक दूसरे के विरुद्ध जम कर नारेबाजी करने लगे जिसके बाद स्थिति बिगड़ने लगी। कांग्रेस प्रत्याशी के जब अधिक नारेबाजी करने लगे तो उन्हें अलग करने और तितर बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और भीड़ को हटाया। बता दें कि दोनों ही प्रत्याशी बछवाड़ा विधानसभा सीट से प्रत्याशी हैं। मंत्री सुरेंद्र मेहता भाजपा के प्रत्याशी हैं जबकि शिव प्रकाश गरीब दास कांग्रेस के।
यह भी पढ़ें - तेज प्रताप ने महुआ से ठोकी ताल, समर्थकों के साथ पहुंच कर दाखिल किया नामांकन...