Delhi :- बीजेपी की संसदीय दल की बैठक खत्म हो गई है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए पार्टी ने पर्यवेक्षक की घोषणा कर दी है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाए गए है. रवि शंकर प्रसाद मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं वहीं ओपी धनखड़ हरियाणा से आते हैं.
मिली जानकारी के अनुसार संसदीय दल की बैठक में मुख्यमंत्री पद का नेता लगभग तय हो गया है अब इस नेता के नाम का खुलासा विधायक दल की बैठक में किया जाएगा. ऐसी भी चर्चा है कि दिल्ली में एक मुख्यमंत्री के साथ ही दो उपमुख्यमंत्री भी हो सकते हैं. महिला विधायक को भी अहम जिम्मेवारी दी जा सकती है.