Join Us On WhatsApp
BISTRO57

तरारी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्यासी विशाल प्रशांत की जीत!

BJP candidate Vishal Prashant wins from Tarari assembly seat

Patna - बिहार विधानसभा उपचुनाव में भाकपा माले को करारा झटका लगा है.तरारी की सीटिंग सीट पर भाजपा ने कब्जा जमाया है. बीजेपी के विशाल प्रशांत ने अजय बढ़त बना लिया हैं. उनका जीतना तय है. अब जीत की सिर्फ औपचारिक घोषणा बाकी है.जबकि भाकपा माले के राजू यादव वोटो की गिनती में काफी पीछे हो गए हैं.

 इसके साथ ही बेलागंज में जदयू की प्रत्याशी मनोरमा देवी,इमामगंज में हम की प्रत्याशी दीपा मांझी और रामगढ़ में बीएसपी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp