Desk- झारखंड विधानसभा के चुनावी प्रक्रिया के बीच भारतीय जनता पार्टी ने संगठन को लेकर बड़ा कदम उठाया है. पार्टी के पूर्व सांसद डॉ रविंद्र कुमार राय को झारखंड बीजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
इस संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण कुमार सिंह के द्वारा सूचना जारी की गई है. इसके अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने डॉ रविंद्र कुमार राय को झारखंड बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति की है. इस सूचना के जारी होने के बाद डॉ रविंद्र कुमार राय को भाजपा एवं उनके सहयोगी दलों की तरफ से लगातार बधाई और शुभकामनाएं मिल रही है.
बताते चलें कि झारखंड में अभी पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. पहली बार झारखंड में कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है वह भी चुनाव की प्रक्रिया के बीच में. इसको लेकर कई तरह की राजनीतिक चर्चाएं हो रही है.