Desk:- दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती में भारतीय जनता पार्टी बढ़त बनाए हुए हैं, और ऐसे अनुमान लगाया जा रहे हैं कि इस बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन सकती है. विभिन्न टीवी चैनल के रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी को 40 से ज्यादा सीट मिलती हुई दिख रही है वहीं आम आदमी पार्टी 30 से भी कम सीटों पर सिमटी हुई नजर आ रही है. इलेक्शन कमीशन के साइट के अनुसार भाजपा 19 सीटों पर आगे चल रही है तो आम आदमी पार्टी में 5 सीटों पर आगे चल रही है. सबसे बड़ी बात है कि आम आदमी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जैसे नेता पीछे चल रहे हैं.
इलेक्शन कमिशन की साइट पर बीजेपी को 36 सीट मिलते हुए दिख रही है जबकि आम आदमी पार्टी को महज 16 सीट मिलती हुई दिख रही है.