Join Us On WhatsApp

BJP ही एकमात्र पार्टी जहां ब्राह्मण..., जल्दी ही पार्टी जॉइन करेंगे कानपुर के कैलाशनाथ शर्मा

कानपुर के कैलाशनाथ शर्मा बहुत जल्दी ही भाजपा में शामिल होंगे। इस संबंध में उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जहां ब्राह्मणों को...

BJP is the only party where Brahmins...
BJP ही एकमात्र पार्टी जहां ब्राह्मण..., जल्दी ही पार्टी जॉइन करेंगे कानपुर के कैलाशनाथ शर्मा- फोटो : Darsh News

कानपुर: कानपुर के प्रतिष्ठित शर्मा परिवार से ताल्लुक रखने वाले कैलाश नाथ शर्मा जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता लेने वाले हैं। कैलाश, क्रांतिकारी राम किशोर शर्मा और BJP के संस्थापक सदस्य हरी किशोर शर्मा के भतीजे है।

BJP ही एकमात्र पार्टी जहां ब्राह्मण समाज सुरक्षित

BJP में शामिल होने के सवाल पर कैलाश नाथ शर्मा ने साफ कहा कि BJP ही एकमात्र पार्टी है जहां ब्राह्मण समाज सुरक्षित है। पार्टी ने हमेशा समाज का ख्याल रखा है और सर्व समाज की बात करती है। उनका दावा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी BJP भारी बहुमत से सरकार बनाएगी। बयान में आत्मविश्वास है और संदेश भी।

यह भी पढ़ें     -    GRamG योजना से श्रमिकों का होगा आर्थिक विकास, कैमूर में पूर्व मंत्री ने विपक्ष को दी नसीहत...

पहले संगठन, फिर सदस्यता: ‘Groundwork First’

कैलाश ने बताया कि वे तुरंत सदस्यता नहीं लेंगे। पहले वे अपने समर्थकों के साथ प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बैठकें करेंगे, जमीनी फीडबैक लेंगे—और उसके बाद औपचारिक रूप से BJP जॉइन करेंगे। राजनीति की भाषा में कहें तो—पहले नेटवर्क, फिर नेमप्लेट।

क्रांति की विरासत, संगठन की पहचान

कैलाश के अनुसार उनका परिवार आजादी से पहले से ही राष्ट्र सेवा में लगा रहा है। ताऊ राम किशोर शर्मा महान क्रांतिकारी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सहयोगी रहे हैं जबकि चाचा हरी किशोर शर्मा: पहले जनसंघ, फिर BJP के संस्थापक सदस्य।

क्रांतिकारी जीन, संगठनात्मक सीन

आज की राजनीति में जहाँ कई चेहरे “ट्रेंड देखकर पार्टी” चुनते हैं, वहीं यहाँ कहानी है विरासत से वैचारिक वापसी की। क्रांति से लेकर संगठन तक—शर्मा परिवार की टाइमलाइन सीधी है, बस प्लेटफॉर्म अपडेट हुआ है। अब निगाहें इस पर होंगी कि बैठकों के बाद सदस्यता की तारीख क्या बनती है—और राजनीतिक असर कितना गहरा।

यह भी पढ़ें     -   पढ़ाने के बदले गुरुजी लगे थे मछली पार्टी करने में, छात्र भी..., प्रखंड प्रमुख कांटा बन पहुंचे फिर...

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp