Vaishali : वैशाली से खबर है जहां लालगंज के BJP विधायक संजय सिंह का एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि, शुक्रवार के दिन लालगंज विधायक अपने क्षेत्र के भगवानपुर बाजार में पानी निकलवाने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान स्थानीय लोगों के द्वारा अस्थाई समस्या को लेकर आवाज उठाई गई। जिस पर भाजपा विधायक भड़क गए और अपने गाड़ी से गाली देते हुए नीचे उतर गए। वहीं कुछ देर के लिए मौके पर अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। जब तक कुछ लोग समझ पाए तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था। भगवानपुर बाजार के दुकानदार लोगों के द्वारा हल्का बारिश होने के बाद परेशानी का सामना करना पड़ता है सड़क पर पानी जमा हो जाती है। जिससे एक जगह से दूसरे जगह जाने में भारी परेशानी लोगों को उठाना पड़ता है। जिसको लेकर कुछ दिन पहले भी बाजार के लोगों के द्वारा प्रदर्शन किया गया था।
वहीं काफी आक्रोशित बाजार के लोग थे। इसी बीच लोग विधायक के द्वारा हाजीपुर के नगर परिषद से गाड़ी मंगवाकर पानी निकलवाने का कार्य करवाया जा रहा था। लेकिन, स्थानीय लोगों के द्वारा पानी का अस्थाई व्यवस्था करने की बात कही जा रही थी। वहीं बीजेपी विधायक और स्थानीय लोग आमने-सामने हो गए। हालांकि, इस पूरे मामले पर BJP विधायक संजय सिंह का बयान भी सामने आया है। पिछले दिनों भगवानपुर बाजार के जलजमाव के समाधान के लिए और वहां के सड़क निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित तमाम अधिकारियों के साथ वहां पहुंचे थे। जब समाधान के लिए वहां चर्चा हो रही थी तो स्थानीय हुलर बाजों ने जो तीन चार की संख्या में थे। उस समय हिंद्रांस पैदा करने की कोशिश की गई थी।
हाजीपुर से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट