Join Us On WhatsApp

'लापता' सोशल मीडिया पर BJP ने तेजस्वी यादव की शुरू की खोज, लिखा 'अंतिम बार...'

बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर राजनीति तेज होती दिख रही है. अब सत्ता पक्ष ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के लगातार बिहार से बाहर रहने को लेकर हमला किया है साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट कर तलाश शुरू की है...

BJP launches search for 'missing' Tejashwi Yadav on social m
'लापता' सोशल मीडिया पर भाजपा ने तेजस्वी यादव की शुरू की खोज, लिखा 'अंतिम बार...'- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद से बिहार की राजनीति से तेजस्वी यादव लगातार अलग थलग दिखाई दे रहे हैं। तेजस्वी बिहार विधानसभा सत्र के दौरान भी शपथग्रहण तक ही रुके थे और उसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। इससे पहले तेजस्वी एक या दो बार ही पार्टी की बैठक में भी शामिल हुए साथ ही चुनाव परिणाम के बाद से अब तक मीडिया के सामने आने से बचते रहे हैं। तेजस्वी यादव पर अब सत्ता पक्ष पूरी तरह से हमलावर हो गई है और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये बड़ा हमला किया है।

बिहार भाजपा ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर पोस्ट किया है जिसमें तेजस्वी यादव की फोटो है साथ ही लिखा है 'लापता।' पोस्टर में सबसे ऊपर लापता के नीचे तेजस्वी यादव की फोटो है और लिखा है नाम: तेजस्वी यादव, पहचान: 9वीं फेल, आखिरी बार कब देखा: मीडिया से मुंह छिपाकर भागते हुए।' भाजपा के इस पोस्ट के बाद एक बार फिर बिहार में सियासत तेज होता हुआ दिख रहा है।

यह भी पढ़ें     -      बाद में मत कहना कि..., CM नीतीश को मिली पाकिस्तान से धमकी, वीडियो संदेश जारी कर कहा...

बता दें कि इससे पहले भी सत्ता पक्ष ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर विधानसभा सत्र के दौरान बिहार से बाहर जाने और विदेश दौरे को लेकर कई बार किया है साथ ही उन्हें जनता के बीच रहने और कार्यकर्ताओं के साथ रहने की नसीहत भी दी थी। इसके साथ ही उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवानन्द तिवारी ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये तेजस्वी यादव को अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ रहने की नसीहत दी थी। 

यह भी पढ़ें     -      गाँधी मैदान के प्रबंधन व सौंदर्यीकरण की समीक्षा, शारीरिक अभ्यास पर तत्काल रोक


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp