Daesh NewsDarshAd

BJP नेता और कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण ने सांसद पप्पू यादव को लेकर दिया बड़ा बयान..

News Image

Desk- पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव पर भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने तंज कसा है.
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ टिप्पणी करने के बाद सांसद पप्पू यादव को मिली धमकी के मामले में टिप्पणी करते हुए से भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और कैसरगंज से पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बग़ैर नाम लिए ही उनपर हमला किया है।

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि 'एक कोई बाहुबली हैं बिहार में, जो हर विषय पर बोलते हैं। अब सिक्योरिटी मांग रहे हैं। बहुत बड़े बाहुबली हैं। 3-4 क्विंटल वजन है उनका। अब सुरक्षा मांगने लगे हैं। क्यों बयान दिया, बिना बयान दिए आपका काम नहीं चलता है? अगर बयान दिया है तो फिर झेलो।'
इसके साथ ही ब्रजभूषण सिंह ने आगे कहा कि कोई भी व्यक्ति चाहे, वह बाहुबली हो, धर्मगुरु हो, नेता हो, अगर उसके वक्तव्य से समाज में विवाद होता है तो ऐसे लोगों को सरकार को सुरक्षा नहीं देनी चाहिए। अब यह फैशन हो गया है कि किसी बड़े आदमी को गाली दो, किसी अंतर्राष्ट्रीय क्रिमिनल को गाली दो और सुरक्षा मांगो.'

 बताते चलें कि मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस गिरोह पर निशाना साधा था, इसके बाद लॉरेंस गिरोह के सदस्य ने उन्हें धमकी दी है और अब पप्पू यादव ने सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. वही इस मामले में पप्पू यादव की पत्नी और कांग्रेस सांसद रंजीता रंजन ने भी पल्ला झाड़ लिया है उन्होंने कहा है कि लॉरेंस गिरोह और पप्पू यादव के बीच चल रही बयान बाजी से उनका और उनके बच्चों का कोई लेना-देना नहीं है वे लोग काफी दिनों से अलग-अलग रह रहे हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image