पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर अब चुनावी सभाओं का दौर शुरू हो गया। पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन खत्म हो गया और दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन दो दिन और चलेगा। इस बीच अब उम्मीदवारों के समर्थन में दूसरे राज्यों के नेता भी बिहार पहुंचने लगे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पटना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा हमेशा ही नफरती पार्टी रही है।
यह भी पढ़ें - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने तेजस्वी को दिखाई आंख, कहा 'अब इंकलाब होगा..'
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा के एक सांसद के बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि जो मुसलमान मोदी जी नफरत करते हैं वह मोदी जी की योजनाओं से भी तौबा कर लें का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा एक नफरती पार्टी है और इससे ज्यादा वह कुछ कर भी नहीं सकती है। उनसे न तो राज्य चल रहा है और न ही देश चल रहा है। वह सिर्फ नफरती राजनीति कर के वोट काटने का काम करते हैं। अगर किसी को गैस मिल रहा है तो क्या वह अपने घर से देते हैं। देश के नागरिक का हक़ है लेने का लेकिन भाजपा वोट लेने के लिए मुसलमानों को गाली देते हैं लेकिन उनके नेता मुसलमानों को दामाद बना कर रखते हैं। जितने भी बड़े नेता हैं सबके दामाद मुसलमान हैं। ये वोट लेने के लिए गाली देते हैं और दामाद बना कर अपनी बेटी देते हैं।
यह भी पढ़ें - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ भी RJD ने उतारा अपना उम्मीदवार, एक ही दिन होगा दोनों का नामांकन