Daesh NewsDarshAd

BJP मंत्री का बड़ा दावा, तेजस्वी यादव के वादे को पूरा करेगी नीतीश सरकार!

News Image

Motihari:- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के वादे को नीतीश सरकार पूरा करेगी, यह घोषणा बिहार की NDA सरकार में भाजपा कोटे से गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने की है.

 पूर्वी चंपारण के चिरैया विधानसभा क्षेत्र में  भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गन्ना मंत्री कृष्णानंदन पासवान ने कहा नीतीश सरकार भी महिलाओं के लिए ₹2500 प्रति माह की सहायता योजना की घोषणा कर सकती है। इसके अलावा, वृद्धावस्था और विधवा पेंशन की राशि को वर्तमान 400 से बढ़ाकर 1500 किए जाने का प्रस्ताव अगले कैबिनेट बैठक में पास होने की संभावना है.

बताते चलें कि चुनावी साल में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने "माई-बहिन योजना" की घोषणा की है, जिसमें 18 से 35 वर्ष की महिलाओं को प्रति माह ₹2500 की आर्थिक सहायता देने का वादा किया गया है। इस योजना का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।वहीं वृद्धावस्था पेंशन को बढ़ाने कभी वादा किया है, वहीं बिहार की नीतीश सरकार अगर इन दोनों मुद्दों पर काम करती है तो फिर तेजस्वी यादव का यह मुद्दा कमजोर पड़ जाएगा. इससे पहले तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरी देने के वादे के मुकाबले ज्यादा संख्या में नौकरी और रोजगार देने का दावा नीतीश कुमार की सरकार कर रही है. बेरोजगारी को लेकर तेजस्वी यादव ने यात्रा की थी और अब उसे मुद्दे को उनके सहयोगी कांग्रेस पार्टी भी बढ़ चढ़कर काम कर रही है. अगर इसी तरह सत्ताधारी एनडीए और कांग्रेस पार्टी तेजस्वी यादव के मुद्दे पर काम करते हुए दिखाई तो फिर तेजस्वी यादव और राजद को कुछ और मुद्दे ढूंढने होंगे, जिस पर विधानसभा में बिहार की जनता उनके प्रति आकर्षित हो सके.

 मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image