पटना: बड़ी खबर सामने आ रही है बिहार के सियासी गलियारे से जहां भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। दूसरी सूची में 12 उम्मीदवारों को टिकट की घोषणा की गई है। पार्टी की तरफ से जारी सूची के अनुसार भाजपा ने लोकगायिका मैथिली ठाकुर को अलीनगर से उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही हायाघाट से रामचंद्र प्रसाद, मुजफ्फरपुर से रंजन कुमार, गोपालगंज से सुभाष सिंह, बनियापुर से केदार नाथ सिंह, छपरा से छोटी कुमारी, सोनपुर से विनय कुमार सिंह, रोसड़ा सुरक्षित से बिरेन्द्र कुमार, बाढ़ से डॉ सियाराम सिंह, अगिआंव सुरक्षित से महेश पासवान, शाहपुर से राकेश ओझा और बक्सर से पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है।
बता दें कि सोमवार को ही भाजपा ने 71 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी जिसमें कई विधायक और मंत्रियों को टिकट दिया गया है तो कईयों का टिकट कट भी गया है। इस बीच पिछले कई दिनों से लोकगायिका मैथिली ठाकुर के नाम पर चर्चा चल रही थी कि वह भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी। मंगलवार को ही मैथिली ने भाजपा की सदस्यता ली और आज उनका नाम अलीनगर विधानसभा सीट पर उम्मीदवार के तौर पर घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही जन सुराज से वापस भाजपा में आये पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा को भी भाजपा ने बक्सर से उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि भाजपा ने आनंद मिश्रा को लोकसभा चुनाव में भी अश्विनी चौबे की जगह उम्मीदवार बनाया था लेकिन वे जीत दर्ज नहीं कर सके थे।