Daesh NewsDarshAd

दिल्ली विधानसभा में BJP की नीतीश और चिराग पासवान के वोटर को साधने की कोशिश..

News Image

Desk:- दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अपने दम पर चुनाव लड़ रही है, तो भारतीय जनता पार्टी अपने साथ बिहार के नीतीश कुमार और चिराग पासवान को साझेदारी बनाकर उनके वोट बैंक को अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर रही है ताकि अरविंद केजरीवाल की  आम आदमी पार्टी को इस बार पटकनी दी जा सके.

 इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रतीकात्मक रूप से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी LJP रामविलास को एक-एक सीट चुनाव लड़ने के दी है. दोनों पार्टियों ने बीजेपी के इस निर्णय का स्वागत करते हुए अपने-अपने कोटे की सीट के लिए प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी है.

 सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने आधिकारिक  रूप से पत्र जारी किया है । उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से दिल्ली विधानसभा चुनाव में दो सीटें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक दलों के चुनाव लड़ने के लिए छोड़ने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि बुराड़ी से जेडीयू और देवली से लोजपा-आर के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे।

 जेडीयू ने दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष शैलेंद्र को अपने कोटे के सेट बुराड़ी से प्रत्याशी बनाया है, जबकि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने   केंद्रीय संसदीय बोर्ड ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में देवली (अ.जा.) सीट से दीपक तंवर को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान जी ने दीपक तंवर को पार्टी का सिंबल प्रदान किया है.

 बताते चलें कि दिल्ली में मोदी सरकार ने तीसरी बार जीत दर्ज कर सत्ता पर वापसी की है, पर विधानसभा के चुनाव में बीजेपी 25 साल से ज्यादा समय से सत्ता से बाहर है इसलिए इस बार बीजेपी हर हाल में आम आदमी पार्टी की सरकार को हटाकर खुद सत्ता में आना चाहती है इसके लिए वह  हर तरह की कोशिश कर रही है. दिल्ली में बिहार की बहुत बड़ी आबादी रहती है जो कहीं ना कहीं नीतीश कुमार और चिराग पासवान की राजनीति को सपोर्ट करती है यही वजह है कि भाजपा ने प्रतीकात्मक रूप से नीतीश कुमार और चिराग पासवान की पार्टी को एक-एक सीट देकर इनका समर्थन लेने की कोशिश की है, अब देखना है कि जेडीयू और  लोजपा रामविलास पार्टी के दोनो प्रत्याशी का कैसा परफॉर्मेंस रहता है और बीजेपी की इस रणनीति में उसे नीतीश कुमार और चिराग पासवान के कितने समर्थकों का वोट उन्हें मिल पाता है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image