Daesh NewsDarshAd

दिल्ली विधानसभा के लिए BJP की पहली लिस्ट जारी, नई दिल्ली को बनाया हॉट सीट..

News Image

Delhi :- दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा अभी नहीं हुई है पर इस करके की सर्दी में भी दिल्ली की राजनीति गर्माहट है . इस विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली हॉट सीट बनने जा रही है जहां दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली के पूर्व सीएम के दो बेटे चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं. बीजेपी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को नई दिल्ली सीट से टिकट दी है, जबकि कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने भी पहले से ही नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की हुई है.

 बताते चलें कि आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीट के लिए प्रत्याशियों की घोषणा पहले ही कर रखी है लेकिन आज बीजेपी ने भी 29 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है जिसमें, अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के वर्तमान मुख्यमंत्री आईटीसी के खिलाफ भाजपा के पूर्व दो सांसद को मैदान में उतारा गया है.

बीजेपी की इस लिस्ट में आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ भी बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी की इस लिस्ट में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को टिकट दिया गया है। वहीं दिल्ली की सीएम आतिशी के खिलाफ बीजेपी से रमेश बिधूड़ी को मौका मिला है। बीजेपी ने गांधीनगर सीट से दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके अरविंद सिंह लवली को टिकट दिया है। इसके अलावा मालवीय नगर से बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके सतीश उपाध्याय को टिकट मिला है.
बीजेपी की पहली सूची किस प्रकार है -

Darsh-ad

Scan and join

Description of image