Patna :- बिहार में नीतीश कैबिनेट का आज विस्तार हो रहा है. बीजेपी कोटे से 7 मंत्री आज शपथ लेने वाले हैं. शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची राज्यपाल को सौंप दी गई है और संबंधित विधायक को राजभवन से सूचित किया जा रहा है. इससे पहले बीजेपी संगठन की ओर से संबंधित विधायकों को जानकारी दे दी गई है.
मिली जानकारी के अनुसार जिन्हें मंत्री पद की आज शपथ दिलाई जाएगी उनमें दरभंगा के विधायक संजय सरावगी,बिहार शरीफ के विधायक सुनील कुमार, जाले के विधायक जीवेश कुमार, साहिबगंज के विधायक राजू कुमार सिंह, रीगा के विधायक मोतीलाल प्रसाद, सिकटी के विधायक विजय कुमार मंडल और अमनौर के विधायक कृष्ण कुमार मंटू शामिल हैं.
बताते चलें कि अभी तक नीतीश मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री के समेत 30 सदस्य हैं जिनमें से आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इस्तीफा दे दिया उसके बाद मंत्रियों की संख्या 29 है. बिहार में मंत्रियों का कुल कोटा 36 है. यानी आज सात मंत्रियों के शपथ लेने के साथ ही बिहार कैबिनेट में 36 मंत्रियों का कोटा पूरा हो जाएगा. जेडीयू कोटा के मंत्रियों को पहले ही शपथ दिलाई जा चुकी थी पर बीजेपी कोटे के मंत्रियों का शपथ बाकी था और यह काफी दिनों से टल रहा था लेकिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार दौरे में नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल विस्तार को हरी झंडी मिली है.