Daesh NewsDarshAd

माटी,बेटी और रोटी की सुरक्षा के वादों के साथ झारखंड चुनाव को लेकर BJP का संकल्प पत्र जारी..

News Image

Ranchi - माटी, बेटी और रोटी की सुरक्षा के वादों के साथ भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस संकल्प पत्र का नाम दिया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड के भाजपा नेताओं के साथ मिलकर इस संकल्प पत्र को जारी किया है. ढाई लाख से ज्यादा सरकारी नौकरी के साथ ही 5 लाख रोजगार पैदा करने का वादा झारखंड की जनता से बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किया है.

 केंद्रीय गृह मंत्री ने यह संकल्प जारी करते हुए कहा कि झारखंड की जनता को कैसी सरकार चाहिए ये उन्हें तय करना है. हम झारखंड को विकास के रास्ते पर ले जाएंगे. झारखंड में कुशासन और भ्रष्टाचार का अंत करेंगे. बीजेपी माटी, बेटी और रोटी की सुरक्षा करेगी.

अमित शाह ने आगे कहा कि ये चुनाव केवल सरकार बदलने का चुनाव नहीं है, बल्कि झारखंड का भविष्य सुरक्षित करने का चुनाव है. ये झारखंड की महान जनता को तय करना है कि आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई सरकार चाहिए या विकास के रास्ते पर चलती हुई मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार चाहिए. आपको घुसपैठ कराकर झारखंड की अस्मिता को खतरे में डालने वाली सरकार चाहिए या परिंदा भी पर न मार सके ऐसी सरहद की सुरक्षा करने वाली भाजपा सरकार चाहिए.
उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और पेपर लीक से त्रस्त युवा आज भाजपा के साथ अपना भविष्य ढूंढ रहे हैं. भ्रष्टाचार से गरीबों के हक का धन अपने चेले-चपाटों में बांटने वाली सरकार की जगह गरीब का कल्याण करने वाली सरकार को झारखंड की जनता ढूंढ रही है.


 गौरतलब है कि भाजपा ने संकल्प पत्र से पहले पार्टी का पंचप्रण पहले ही जारी कर दिया था . इसमें सरकार बनते के साथ गोगो दीदी योजना और लक्ष्मी जोहार योजना शुरू करने की बात कही गयी है. इसके अलावे 5 लाख स्वरोजगार के अवसर देने के साथ ही 2.87 लाख खाली पदों के निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से भरने की बात कही गयी है. साथ ही साथ घर निर्माण करने के लिए मुफ्त बालू उपलब्ध कराने का वादा किया गया है.


Darsh-ad

Scan and join

Description of image