पटना: भाजपा के नए कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन पटना दौरे पर हैं। पटना आगमन पर मंगलवार को उन्होंने रोड शो किया तो बुधवार की अहले सुबह वे पूजा अर्चना करने कई मंदिर पहुंचे। बुधवार की अहले सुबह नितिन नबीन सबसे पहले बांस घाट स्थित काली मंदिर और अखंडवासिनी मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। इसके बाद नितिन नबीन गुरुद्वारा में जा कर मत्था भी टेकेंगे। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के साथ इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी भी मौजूद रहे और दोनों नेताओं ने मंदिर में पूजा पाठ कर शांति की प्रार्थना की।
बता दें कि मंगलवार को पटना आगमन के बाद नितिन नबीन ने एयरपोर्ट से मिले हाई स्कूल तक रोड शो किया था। इस दौरान हजारों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया था। रोड शो के बाद मिलर स्कूल ग्राउंड में भाजपा नेताओं ने अभिनंदन समारोह का आयोजन किया था जहां नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का अभिनंदन किया गया।