पटना: देश की सत्ताधारी दल भाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन कार्यभार संभालने के बाद मंगलवार को पहली बार पटना पहुंच रहे हैं। पटना में उनके आगमन पर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जोरदार स्वागत करने की तैयारी में हैं। इस दौरान नितिन नबीन राजधानी पटना में एक रोड शो भी करेंगे। इसके बाद वे मिलर हाई स्कूल के ग्राउंड में पहुंचेंगे जहां पार्टी नेताओं की तरफ से आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रोड शो की तैयारी भी पूरी कर ली गई है। वे एयरपोर्ट से सीधे रोड शो की शुरुआत करेंगे जो बेली रोड होते हुए हाई कोर्ट और आयकर गोलंबर होते हुए मिलर स्कूल पहुंचेगा। रोड शो के दौरान नितिन नबीन हाई कोर्ट के समीप स्थित बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा और आयकर गोलंबर स्थित जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और फिर मिलर हाई स्कूल पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें - डिप्टी CM विजय सिन्हा ने राजस्व कर्मी को ऑन स्पॉट किया सस्पेंड, कहा 'कोताही बरतने वाला दिन अब...'
ट्रैफिक में किया गया है बदलाव
मंगलवार को दोपहर 12 बजे से शाम के 4 बजे तक सगुना मोड़ से हड़ताली मोड़ की तरफ आने वाली वाहनों को जगदेव पथ, जिला परिवहन कार्यालय, टमटम पड़ाव, फुलवारीशरीफ होते हुए आना होगा। इसके साथ ही बेली रोड पर सगुना मोड़ या दानापुर से पूरब की तरफ जाने वाली वाहनों को आशियाना-दीघा रोड से दीघा-कुर्जी-राजापुर पुल-अशोक राजपथ होते हुए आना पड़ेगा। जगदेव पथ और पटेल गोलंबर से एयरपोर्ट तक सभी वाहनों का पड़ाव वर्जित होगा। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष को रिसीव करने आने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं का वाहन भी एयरपोर्ट के बाहर पार्किंग क्षेत्र में ही पार्क की जाएगी।
इस दौरान बेली रोड पर डुमरा टीओपी से पूरब आयकर गोलंबर तक वाहनों के परिचालन और वाहनों का दबाव देखते हुए लोगों को एडवाइजरी जारी की गई है कि जाम से बचने के लिए कंकड़बाग-पटना जंक्शन की ओर से पश्चिम जाने वाले सभी वाहन जीपीओ आरओबी - आर ब्लॉक आरओबी- गर्दनीबाग आरओबी के ऊपर से होते हुए अनीसाबाद गोलंबर होते हुए आगे निकलें। इसके साथ ही बेली रोड पर डाकबंगला से पश्चिम की तरफ जाने वाले वाहन कोतवाली टी- जीपीओ आरओबी ऊपर, आर ब्लॉक आरओबी ऊपर- गर्दनीबाग आरओबी ऊपर से होते हुए अनीसाबाद गोलंबर की तरफ निकलें। वीरचंद पटेल पथ पर आरब्लॉक गोलंबर नीचे और आर ब्लॉक आरओबी के ऊपर से आयकर गोलंबर तक वाहनों का परिचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं के छोटे वाहन जीपीओ गोलंबर से आर ब्लॉक तक नीचे सड़क पर पार्किंग की जा सकेगी जबकि बड़ी वाहनों को अटल पथ पर सिंगल लेन के एक फ्लेंक में निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़ें - अगर बेली रोड से हो कर कहीं जाना है तो ये खबर जरुर पढ़ें, पूरी तरह से बंद रहेगा आवागमन...