Daesh NewsDarshAd

झारखंड में BJP का खराब प्रदर्शन, पर डाल्टेनगंज से आलोक चौरसिया तीसरी बार जीते..

News Image

Palamu - झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा है और नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी समेत कई वीवीआईपी नेता अपना चुनाव हार गए, पर डाल्टनगंज के विधायक आलोक चौरसिया फिर से जीतने में कामयाब रहे हैं.

 अपनी जीत के बाद दर्श न्यूज़ से बात करते हुए आलोक चौरसिया ने कहा कि भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता व क्षेत्र के मतदाता का मैं तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं। जिन्होंने मेरे ऊपर पिछले 10 वर्षों से विश्वास करते हुए पुनः अगले 5 वर्षों तक सेवा करने का अवसर प्रदान किया है। 

 लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने वाले नवनिर्वाचित विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा करते हुए कमल खिलाने का काम किया है। गरीब, मजदूर व किसान के बेटों को पुनः विधायक बनाया है। इसके लिए डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र वासियों को बधाई, शुभकामनाओं के साथ आभार प्रकट करते हैं। कहा कि डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता का वे पिछले 10 वर्षों से सेवा करते आए हैं। उनके सेवा करने का ही नतीजा है कि क्षेत्र की जनता ने पुन : उन्हें 5 वर्ष के लिए और मौका दिया है। भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता इस चुनाव में अपनी मेहनत व लगन से उन्हें जिताने का काम किया है। कहा कि वे डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र का चहूंमुखी विकास करेंगे।

 पलामू से बिनोद की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image