Breaking :- बड़ी खबर राजधानी पटना से है, जहां बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के हाउस गार्ड की गोली लगने से मौत हो गई है, सूचना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है वहीं स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी है.
बताते चलें कि दिलीप जायसवाल पटना के एमएलसी हाउस नंबर 21 में रहते हैं. आज वहां हाउस गार्ड के रूप में काम करने वाले CRPF जवान आशुतोष मिश्रा की गोली लगने से मौत हुई है. घटना के दौरान प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल अपने आवास में नहीं थे, वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सचिवालय के थानेदार संजीव कुमार भास्कर ने बताया कि हाउस गार्ड आशुतोष मिश्रा ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली है जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई है मृतक आशुतोष मिश्रा गया जिला के टेकारी थाना के रहने वाले थे. मौके पर FSL की टीम भी जांच पड़ताल कर रही है. इस घटना के सूचना पटना के सीनियर पुलिस पदाधिकारी के साथ ही मृतक आशुतोष मिश्रा के परिजनों को भी दे दी गई है. इस खुदकुशी की वजह की जांच पड़ताल भी पुलिस अधिकारी कर रहे हैं