Chapra - सारण जिले में BMP जवान की हत्या हो गई है. यह घटना रिविलगंज थाना क्षेत्र मैं हुई है.
वर्तमान में मृतक जवान कटिहार बीएमपी में पोस्टेड थे। मृतक जवान का शव जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत गोदना रेलवे स्टेशन के समीप से बरामद किया गया है।मृतक की पहचान सारण जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत मुबारकपुर ईनइ गांव निवासी सुरेश ठाकुर के 30 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार के रूप में की गई है. जो कि बिहार पुलिस में पोस्टेड थे और बीते दिन छुट्टी में घर आए हुए थे. घटना के संबंध में मृत जवान के भाई संदीप कुमार ने बताया कि वह एक दिन पहले सुबह घर से बहन के पास बैरिया, बलिया जाने के लिए निकले थे।संध्या तक उनसे फोन पर बातचीत हुई थी लेकिन उसके बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. जिसके बाद वे लोग उसकी खोजबीन में लगे थे।
आज स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिली है कि गोदना रेलवे स्टेशन के समीप उनके भाई का लहुलुहान शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद वे लोग वहां पहुंचे और भाई को मृत पाकर रोना-पीटना लग गया. मृतक के भाई ने बताया कि उनका अपने पड़ोसियों से विवाद चल रहा है और पहले भी उनके बीच मारपीट हुई है. उसी विवाद को लेकर उसके भाई की धारदार हथियार से मारकर हत्या की गई है। उसके सिर और सीने में भी तेज धारदार हथियार के जख्म के निशान बने हुए हैं।
बिहार पुलिस के जवान का शव मिलने के बाद रिविलगंज थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और इस घटना की सूचना सारण एसपी डॉ कुमार आशीष को भी दी गई। वहीं सूचना के बाद सदर डीएसपी-वन राज किशोर सिंह भी पोस्टमार्टम कक्ष पहुंचे, जहां मृतक के भाई का उनके द्वारा बयान रिकॉर्ड किया गया।इस मामले में डीएसपी ने बताया कि प्रदीप कुमार बिहार पुलिस का जवान थे और उसका शव गोदना रेलवे स्टेशन के समीप से बरामद किया गया है. परिवार वालों का आरोप है कि हत्या कर शव को रेलवे लाइन पर फेंका गया है. स्थिति जो भी हो, मामले की जांच कराई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही वस्तु स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट