Join Us On WhatsApp

BPRO के घर में भीषण चोरी, फिंगरप्रिंट की जांच शुरू...

बीपीआरओ (BPRO) सुमन लता के पिता राजेंद्र प्रसाद साह के घर बड़ी चोरी की वारदात सामने आई। बता दें कि, घर के सभी सदस्य पुर्णिया के अमौर में सुमन लता के सरकारी आवास पर गए हुए थे।

BPRO ke ghar mein bhishan chori, fingerprint ki jaanch shuru
BPRO के घर में भीषण चोरी- फोटो : Darsh News

Katihar: कोढ़ा थाना क्षेत्र के नक्कीपुर गांव में बीपीआरओ (BPRO) सुमन लता के पिता राजेंद्र प्रसाद साह के घर बड़ी चोरी की वारदात सामने आई। बता दें कि, घर के सभी सदस्य पुर्णिया के अमौर में सुमन लता के सरकारी आवास पर गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने गैस कटर से ताले तोड़ नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। बीपीआरओ सुमन लता ने बताया कि, उनके शादी के गहने, मां, भाभी के जेवर और पिता की नकदी सब चोरी हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही कोढ़ा पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि, सीसीटीवी फुटेज और फिंगरप्रिंट की जांच शुरू कर दी गई है। चोरी की रकम का आकलन किया जा रहा है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp