पटना: बिहार के 37 जिलों में कुल 912 परीक्षा केन्द्रों पर शनिवार को BPSC की 71वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों ने बताया कि बिल्कुल ही शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त परीक्षा का आयोजन किया गया है। वहीं प्रश्न और इस बार कट ऑफ के बारे में सवाल करने पर अभ्यर्थियों ने बताया कि इस बार प्रश्न पिछली बार से अधिक भारी थे और कट ऑफ 75 से 90 प्रतिशत के बीच रह सकता है। परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर हर सुविधाएं चाक चौबंद थी और समय से परीक्षा का आयोजन किया गया। वहीं प्रश्न पत्र लीक या किसी अन्य तरह की असुविधा से परीक्षार्थियों ने इंकार कर दिया।
यह भी पढ़ें - CPI ML राष्ट्रीय महासचिव पहुंचे गर्दनीबाग धरनास्थल, खत्म करवाया इन आंदोलनकारियों का आमरण अनशन
बता दें कि शनिवार को एक पाली में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी जिसके लिए परीक्षा केंद्र में साढ़े नौ बजे से प्रवेश शुरू किया गया जो 11 बजे तक चली। BPSC की परीक्षा के दौरान अन्य किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए सुरक्षा एजेंसी भी तैनात रही जबकि आयोग कमांड एंड कण्ट्रोल सेंटर से सभी परीक्षा केन्द्रों की निगरानी की। बता दें कि 1298 पदों पर बहाली के लिए आयोजित 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए 4 लाख 70 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। शुक्रवार शाम 6 बजे तक कुल 3 लाख 45 हजार अभ्यर्थियों ने अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड किये थे।
यह भी पढ़ें - मुखिया के घर में हथियारों का जखीरा, एसपी के नेतृत्व में 7 थानों की पुलिस ने जब्त किये कई लग्जरी कार...