Patna : बिहार में TRE-3 के अभ्यर्थियों ने एक बार फिर राजधानी पटना में सप्लिमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर लेकर प्रदर्शन करने की कोशिश की। लेकिन, हजारों की संख्या में जुटे अभ्यर्थियों ने अपनी मांग पूरी करने के लिए बात रखने की कोशिश की। वहीं पुलिस ने उन्हें फिर से बलपूर्वक रोक दिया। इस दौरान कई अभ्यर्थियों को पुलिसकर्मी घसीटते हुए गाड़ी तक ले गए। वहीं कई अभ्यर्थी पुलिस के डर से भागते हुए भी नजर आए। आपको बता दें कि, लंबे समय से TRE-3 के अभ्यर्थियों ने सप्लिमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग सरकार से कर रही है। लेकिन, अभी तक उनकी मांगों पर सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है। हालांकि, इसको लेकर शिक्षा मंत्री पहले ही यह घोषणा कर चुके हैं कि TRE-3 का अब कोई सप्लिमेंट्री रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा और अब TRE-4 की परीक्ष ली जाएगी।