Daesh NewsDarshAd

BPSC ने रद्द परीक्षा की तारीख की घोषणा की, अब 4 जनवरी को..

News Image

Patna- पटना के बापू सभागार में आयोजित BPSC की रद्द परीक्षा को लेकर नई तिथि जारी कर दी गई है अब यह परीक्षा 4 जनवरी को आयोजित होगी.

 इस संबंध में बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय की ओर से एक अधिसूचना जारी की गई, जिसमें आयोग ने कहा कि यह फैसला निष्पक्ष और सुचारू परीक्षा प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवारों के हित में लिया गया है। जिन उम्मीदवारों को परीक्षा रद्द होने से परेशानी हुई है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे बीपीएससी की आधिकारिक सूचना से अपडेट रहें और नई परीक्षा तिथि के अनुसार तैयारी करें। 

 बताते चलने की 13 दिसंबर को बिहार लोकसभा आयोग की 70 वीं संयुक्त पीटी परीक्षा राज्य के 912 केदो पर आयोजित की गई थी सभी केदो पर परीक्षा बेहतर तरीके से संपन्न हुई थी पर राजधानी पटना के बापू परीक्षा केंद्र में जमकर बवाल हुआ था. इस दौरान हंगामा कर रहे हैं एक परीक्षार्थी को जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह नेता पर भी मार दिया था जिसके लिए बाद में उन्होंने खेद जताया था. पेपर लीक होने और प्रश्नपत्र वितरण में देरी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। इसके बाद परीक्षा सेंटर के ड्यूटी मजिस्ट्रेट की शिकायत पर पुलिस ने अगम कुआं थाने में 50 से 60 अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया थाइसके  बाद बीपीएससी ने बापू परीक्षा केंद्र पर आयोजित परीक्षा को रद्द कर दिया, जहां लगभग 12 हजार परीक्षार्थियों का सेंटर था और केवल 5,500 उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक अपनी ओएमआर शीट जमा किया था. उपद्रव मचाने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को  सुपौल जिले के जगतपुर के मनीष कुमार नाम का अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया था.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image