Daesh NewsDarshAd

BPSC ने 13 दिसंबर को आयोजित बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा को किया रद्द..

News Image

Patna-  BPSC  की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर बड़ी खबर है आयोग ने पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर आयोजित 13 दिसंबर की परीक्षा को रद्द कर दिया है और इस केंद्र पर शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए अलग से तिथि की घोषणा की जाएगी.

 पटना डीएम द्वारा पूरे मामले की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि 13 दिसंबर को पटना के बापू परीक्षा केन्द्र पर हुई परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। परीक्षा की तारीख़ की घोषणा अलग से की जाएगी। 13 दिसंबर को हुई परीक्षा और आगे होने वाली केंद्र की परीक्षा का रिजल्ट एक ही साथ जारी किया जाएगा.

 आयोग के अध्यक्ष ने कहा की इस परीक्षा केंद्र पर कुछ लोगों ने जानबूझकर उपद्रव किया था. उसकी पहचान कर ली गई है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है
पुलिस कार्रवाई के साथ ही आयोग के द्वारा भी कार्रवाई होगी. यह लोग बाहर से हंगामा करने के लिए आए थे और परीक्षा को कैंसिल करना चाह रहे थे. इन लोगों की हंगामा की वजह से सेंटर के एक कमी की हार्ट अटैक से मौत भी हो गई थी इसलिए इन सभी लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया जा रहा है.इस हंगामा की वजह से कई छात्र परीक्षा नहीं दे पाए थे इसलिए इस केंद्र की परीक्षा को रद्द किया जा रहा है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image