PATNA : बिहार लोकसभा आयोग(BPSC )की 70वीं संयुक्त पीटी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे अभ्यर्थियों के खिलाफ पुलिस ने लाठीचार्ज की है. पुलिस ने हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, इसके बावजूद बीपीएससी अभ्यर्थी अपनी मांगों से पीछे हटने को तैयार नहीं है.
गौरतलब है कि 70 में बीपीएससी पीटी परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली है. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी नॉर्मलाइजेशन और मल्टिपल सेट क्वेश्चन का प्रावधान लागू नहीं करने की मांग कर रहे हैं.ये सभी वन डे वन शिफ्ट सिस्टम से परीक्षा करने की मांग कर रहे हैं. इसी मांग को लेकर काफी संख्या में जुटे अभ्यर्थियों ने बीपीएससी कार्यालय के पास बेली रोड को जाम कर दिया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने इन अभ्यर्थियों को समझाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया और सभी अभ्यर्थियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा.
बताते चलें कि बीपीएससी अभ्यर्थियों की इस मांग का नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी समर्थन किया है उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर बीपीएससी अभ्यर्थियों के इस मांग को पूरा किए जाने का आग्रह किया था. वही इस आंदोलन की घोषणा के बाद बीपीएससी ने कहा था कि कुछ लोग अभ्यर्थियों को भ्रमित कर रहे हैं और ऐसे लोगों के खिलाफ सख़्ती से कार्रवाई की जाएगी और आज आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों के खिलाफ लाठी चार्ज पुलिस ने किया है.