Daesh NewsDarshAd

पटना में BPSC अभ्यर्थियों का मार्च, पुलिस की कई बैरिकेटिंग तोड़ी..

News Image

Patna - बीपीएससी छात्रों का मार्च पटना की सड़कों पर जारी है, गांधी मैदान से निकला यह मार्च कई बेरीकेटिंग को तोड़कर आगे बढ़ रहा है.

 ये लोग सीएम हाउस तक जाना चाह रहे हैं. बीच में पुलिस ने कई जगह बेरीकेटिंग लगाई थी लेकिन छात्रों की भीड़  की वजह से पुलिस को पीछे हटना पड़ा है. जेपी गोलंबर पर  छात्रों का कब्जा हो गया था. पुलिस ने पहले मोरिया होटल के पास तेरी कटिंग लगाया था लेकिन छात्रों के बीच में उसे भी तोड़ कर डाक बंगला तरफ निकल गई थी फिर डाक बंगला पर पुलिस भीड़ को रोक नहीं पाई.

 बताते चलें कि  BPSC की प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को बिहार के 912 सेंटरों पर हुई थी। पटना के बापू परीक्षा परिसर में अभ्यर्थियों ने धांधली का आरोप लगाया था। इसके बाद बापू परीक्षा सेंटर की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। आयोग ने 4 जनवरी को इस केंद्र का एग्जाम  फिर से लेने की तैयारी कर रही है. इस बीच कुछ अभ्यर्थियों की मांग है कि एक सेंटर नहीं बल्कि पूरी परीक्षा रद्द की जाए और दोबारा ली जाए. किसी को लेकर पटना के गर्दनीबाग में धरना दिया जा रहा है

 अभ्यर्थियों की  इस मांग का समर्थन का समर्थन कई कोचिंग के संचालक समेत  नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव समेत कई नेताओं ने किया था, पर बीएससी अध्यक्ष ने स्पष्ट रूप से कहा था कि बाकी सेंटरों पर परीक्षा में नाटक किसी की गड़बड़ी हुई है ना ही पेपर लीक हुआ है इसलिए किसी भी सूरत में परीक्षा रद्द नहीं किया जाएगा. एक कोचिंग संचालक रहमान को नोटिस भेज कर कहा था कि या तो पेपर लीक को साबित करें नहीं तो किसी प्रकार की आंदोलन करने पर कार्रवाई की जाएगी. उसके बाद रहमान बैक फुट पर आते हुए कहा था कि उन्होंने पेपर लीक का आरोप नहीं लगाया है.

 आज प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने अभ्यर्थियों के समर्थन में मार्च निकालने की घोषणा की थी, और सीधे CM से मुलाकात की बात कही थी. सीएम नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं, ऐसे में मुलाकात  होना असंभव है, पर पार्टी के नेताओं और कुछ अभ्यर्थियों का विरोध जारी है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image