Daesh NewsDarshAd

BPSC का री-एग्जाम आज पटना के 22 केंद्रों पर, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

News Image

Patna :- बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आज पटना के कुल 22 केंद्रों पर पुनर्परीक्षा आयोजित की जा रही है.शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा को संपन्न कराने के लिए पटना जिला प्रशासन ने बड़ी तैयारी की है। बीपीएससी अभ्यर्थियों के विरोध को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं, और किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की है.

 बताते चलें कि 13 दिसंबर को आयोजित 70 वीं BPSC PT परीक्षा को लेकर पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर जमकर बवाल हुआ था जिसके बाद वहां के परीक्षा को बीपीएससी में रद्द कर दी थी, उसे रद्द परीक्षा को आज पटना के 22 सेंटर पर लिया जा रहा है. वही बीपीएससी अभ्यर्थी बाकी केंद्र की परीक्षा रद्द करने क्यों मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. जिला प्रशासन को आशंका है कि आंदोलनकारी यह छात्र आज की परीक्षा को डिस्टर्ब करने के लिए कोई कदम उठा सकते हैं इसलिए जिला प्रशासन ने  सुरक्षा के पुख्ता अंजाम किए हैं और केंद्र के बाहर धारा 163 लगा दी है. इसके तहत किसी तरह की गड़बड़ी करने को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस सख्त कार्रवाई कर सकेंगी.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image