Patna - प्रतियोगी छात्रों के लिए बड़ी खबर है,बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC )ने 69 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. कुल 470 अभ्यर्थी इसमें सफल हुए हैं. जिसमें राजस्व सेवा, शिक्षा सेवा समेत अन्य कई पदों के लिए चुने गए हैं. इस परीक्षा में उज्जवल कुमार नए सर्वोच्च स्थान पाया है, जबकि सर्वेश कुमार दूसरे और शिवम तिवारी तीसरे स्थान पर रहे हैं..
कोई भी अभ्यर्थी बिहार लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.
बताते चलें कि बिहार लोक सेवा आयोग की 69 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा कल 475 पदों के लिए निकली थी. मुख्य परीक्षा में 1295 अभ्यर्थी सफल हुए थे, इन सभी का इंटरव्यू हुआ था और उसे इंटरव्यू के बाद 470 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं.