Patna :-बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने कृषि सेवा परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है.फाइनल रिजल्ट में ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर पद के लिए 853 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं. इस भर्ती में कुल 866 वैकेंसी थी. जबकि सब डिविजनल एग्रीकल्चर ऑफिसर पद के लिए 154 अभ्यर्थी चयनित किए गए हैं. कोई भी अभ्यर्थी बीपीएससी की साइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं
बताते चलें कि इस भर्ती के तहत सब डिविजनल एग्रीकल्चर ऑफिसर/डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एटीएमए/असिस्टेंट डायरेक्टर बिहार कृषि सेवा और ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर के पदों पर भर्ती हुई है.प्रखंड कृषि पदाधिकारी(BAO) के रिजल्ट में अरविंद सिंह यादव ने पहली रैंक हासिल किया है. जबकि सब डिविजनल एग्रीकल्चर ऑफिसर (अनुमंडल कृषि पदाधिकारी) की परीक्षा में सोम पाल ने टॉप किया है.