Daesh NewsDarshAd

हंगामा,प्रदर्शन और लाठीचार्ज के बाद आया BPSC का स्पष्टीकरण, जानें क्या कहा..

News Image

Patna - काफी उग्र प्रदर्शन और लाठी चार्ज के बाद बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC )ने नॉर्मलाइजेशन को लेकर अपनी सफाई दी है. आयोग ने एक पत्र जारी करते हुए कहां है कि नॉर्मलाइजेशन की खबरें भ्रामक है.

आयोग ने अपने पत्र में लिखा है कि एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाए जाने संबंधित भ्रामक खबरें विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चलाई जा रही हैं। आयोग ने इस बात पर हैरानी जताई है कि नॉर्मलाइजेशन की अफवाह कहां से शुरू हुई, जबकि ऐसा कोई प्रस्ताव ही नहीं था।

BPSC ने कोचिंग संचालकों और कुछ स्थानीय छात्र नेताओं पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया है। आयोग ने कहा है कि इन लोगों ने जानबूझकर अभ्यर्थियों को गुमराह करने के लिए यह अफवाह फैलाई। आयोग ने साफ किया है कि परीक्षा के विज्ञापन में कहीं भी नॉर्मलाइजेशन का जिक्र नहीं था। न ही बाद में ऐसी कोई सूचना जारी की गई।

आयोग ने दोहराया है कि परीक्षा 13 दिसंबर 2024 को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एक ही पाली में होगी। परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन जैसी कोई प्रक्रिया नहीं अपनाई जाएगी। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि परीक्षा के लिए 23 सितंबर 2024 को विज्ञापन जारी किया गया था। ऑनलाइन आवेदन की तिथि 28 सितंबर से 18 अक्टूबर तक थी। बाद में अभ्यर्थियों के अनुरोध पर इसे 4 नवंबर तक बढ़ा दिया गया था।

 बताते चलें कि इस मुद्दे पर शुक्रवार को पटना में काफी हंगामा रहा हजारों छात्र बिहार लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर बेली रोड पर घंटे प्रदर्शन करते रहे वहीं सड़क जाम के बाद पुलिस ने लाठी चार्ज किया था जिसमें कई छात्र घायल हो गए थे. वहीं देर शाम पुलिस ने प्रसिद्ध कोचिंग संचालक खान सर और रहमान सर को हिरासत में लिया था जिसके बाद आक्रोशित छात्र गर्दनीबाग थाना के बाहर प्रदर्शन करने लगे थे बाद में पुलिस ने दोनों सर को छोड़ दिया था. इस वाकये के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव समेत कई नेताओं ने बिहार लोक सेवा आयोग और नीतिश सरकार पर हमला बोला था जिसके बाद बिहार लोक सेवा आयोग ने एक पत्र जारी कर नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया को पूरी तरह से खारिज कर दिया है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image