Desk:- पूर्वी चंपारण जिले में नियुक्त एक BPSC शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के बजाय क्लास की छात्राओं को अपने प्रेम जाल में फंसा कर रंगरेलियां मनाते थे, पर शिकायत के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और अब जेल की हवा खाने के लिए भेजा गया.
बीपीएससी शिक्षक के इस हरकत से संबंधित स्कूल के साथ ही पूरा शिक्षा विभाग की बदनामी हो रही है, हम लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि जब स्कूल के शिक्षक ही छात्राओं के साथ इस तरह की हरकत करेंगे तो फिर नैतिकता कहां से बचेगी और छात्राओं को किस प्रकार की शिक्षा मिलेगी.
यह मामला पूर्वी चंपारण जिले के अरेराज स्थित रमसीरिया हाई स्कूल का है.यहां के बीपीएससी शिक्षक विजय कुमार की हरकत ने न केवल समाज को बल्कि पूरे शिक्षा जगत को शर्मसार कर दिया है.आरोप है कि शिक्षक विजय ने अपने स्कूल की नौवीं की एक छात्रा को अपने प्रेमजाल में फंसाया और फिर उसे लेकर फरार हो गया।आरोपी शिक्षक पटना जिले के बख्तियारपुर का निवासी है.
स्कूल के बच्चों को पढ़ाने के दौरान विजय कुमार की कक्षा-9 की एक छात्रा के साथ करीबी बढ़ने लगी। स्थानीय ग्रामीणों को शक हुआ तो शिक्षक को समझाने की कोशिश की, पर शिक्षक विजय ने आरोपों को नकार दिया। कुछ दिन बाद विजय कुमार 9वीं की छात्रा को लेकर फरार हो गया।घटना के बाद छात्रा के माता-पिता ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने शिक्षक पर बच्ची को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया।
शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को मोतिहारी के बलहा चौक से गिरफ्तार कर लिया। छात्रा को भी सुरक्षित बरामद कर लिया गया।इस घटना क्रम से स्थानीय लोग और छात्रा के परिजन आक्रोशित.इनकी मानें तो ज़ब शिक्षक ही ऐसी हरकतें करेंगे, तो वे अपने बच्चों को स्कूल कैसे भेजेंगे.