Daesh NewsDarshAd

घर से परीक्षा केंद्र जाते समय BPSC शिक्षक की मौत, 2 दिन पहले किया था गृह प्रवेश..

News Image

Begusarai :- परीक्षा ड्यूटी में जा रहे बीपीएससी शिक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई, 3 साल पहले उनकी शादी हुई थी और 2 दिन पहले नए घर में गृह प्रवेश किया था. हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं शिक्षक समाज में भी मातम छाया हुआ है.

 घटना बिहार के बेगूसराय जिले की है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक शिक्षक रवि रंजन की इंटर परीक्षा में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बथौली में ड्यूटी लगी थी. वह अपने बेगूसराय के लोहिया नगर स्थित घर से बथौली स्थित परीक्षा केंद्र बाइक से जा रहे थे, इसी दौरान nh31 पर एक ऑटो ने यू टर्न लिया, जिसकी वजह से रवि रंजन अपनी बाइक लेकर डिवाइडर से टकराकर गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी. परिजनों ने बताया कि 2 दिन पहले ही लोहिया नगर स्थित नए घर में पूरे परिवार ने गृह प्रवेश किया था मृतक रवि रंजन की 3 साल पहले शादी हुई थी और एक दो साल की बेटी है. रवि रंजन पहले नावकोठी प्रखंड के मध्य विद्यालय गरही में नियोजित शिक्षक के रूप में कार्यरत थे तथा बाद में बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में पास करके प्लस टू शिक्षक के रूप में माध्यमिक विद्यालय कैथ में योगदान दिया था. उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. सूचना के बाद जिला के शिक्षक संघ ने इस मौत पर दुख जताया है और शिक्षा विभाग से मृतक के आश्रितों को 25 लाख की सहायता राशि और नौकरी देने की मांग की है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image