Darbhanga :- बीपीएससी से नियुक्त शिक्षक रविंद्र यादव की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है जिसके बाद परिवार में हड़कंप मचा हुआ है वहीं शिक्षा विभाग और उनके स्कूल में शोक का माहौल है.
मिली जानकारी के अनुसार रविंद्र यादव बिहार लोक सेवा आयोग से 2024 में नियुक्त हुए थे. वे दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के कसरौड़ गांव के निवासी थे, और केवटी प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय में उनकी पोस्टिंग थी. दरभंगा-सुपौल-बेनीपुर मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन ने शिक्षक रवींद्र यादव को कुचल दिया और फरार हो गया, इसके बाद रवींद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई, स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी उसके बाद पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे. केवटी थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने कहा कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से शिक्षक की मौत हुई है पुलिस संबंधित वाहन और ड्राइवर की तलाश कर रही है.