Daesh NewsDarshAd

भागलपुर में BPSC शिक्षक की जबरदस्ती शादी, शिकायत के बाद पुलिस भी कुछ ना कर सकी..

News Image

Bhagalpur :- ट्यूशन पढ़ाने के बहाने है बीपीएससी शिक्षक अपनी छात्रा के साथ रासलीला रचाने लगा, वह रात के अंधेरे में अपनी छात्रा से मिलने पहुंचा था जहां परिवार और गांव के लोगों ने पकड़ लिया. पहले शिक्षक की जमकर धुनाई की गई और फिर दोनों की जबरदस्ती शादी करवा दी गई. मामला पुलिस में भी गया और वहां दोनों से बांड भरवाया गया है.

 यह मामला भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र के सिंया पंचायत स्थित गमहरपुर का है. जहां शिक्षक और छात्रा के बीच करीब 6-7 महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शिक्षक गोपाल कुमार छात्रा को ट्यूशन पढ़ाने उसके घर जाते थे. इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई.

मिली जानकारी के अनुसार रात के अंधेरे में शिक्षक गोपाल अपनी प्रेमिका नेहा कुमारी से मिलने उसके घर पहुंचा था. परिवारवालों ने दोनों को साथ देख लिया और ग्रामीणों को बुला लिया. इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने गोपाल की जमकर पिटाई कर दी. उसके बाद गांव के ही शिव मंदिर में दोनों की जबरन शादी करवा दी. और पुलिस को सूचना देखकर बुला लिया.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची ग्रामीणों के बीच से निकाल दोनों को थाने ले आई. चुकी दोनों बालिग थे, इसलिए पुलिस ने बॉन्ड पेपर पर सहमति पत्र भरवाकर दोनों को परिजनों के हवाले कर दिया. बॉन्ड में पुलिस ने लिखवाया कि एक दूसरे के खिलाफ केस-मुकदमा नहीं करेंगे और पति-पत्नी की तरह साथ रहेंगे.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image