Bhagalpur :- बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC ) से नियुक्त एक शिक्षक लवलाइटिस का शिकार हो गया और अपने ही स्कूल की आठवीं क्लास की छात्रा को प्रपोज करने लगा, जिसकी जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों का आक्रोश साथ में आसमान पर पहुंच गया और संबंधित शिक्षक को पकड़ कर पहले जमकर पिटाई के फिर पुलिस के हवाले कर दिया.
यह मामला भागलपुर जिला से जुड़ा हुआ है. इस जिले के गोराडीह के गंगा करहरिया स्थित आदर्श मध्य विद्यालय के बीपीएससी शिक्षक तरुण कुमार के साथ जमकर मारपीट की गई है. तरुण पर आठवीं की छात्रा से छेड़खानी का आरोप लगा ग्रामीणों ने बंधक बना लिया और शिक्षक की पिटाई की उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
बताया जा रहा है कि शिक्षक बाथरूम में छात्रा से छेड़खानी कर रहे थे तभी दूसरे शिक्षक ने देख लिया इसकी जानकारी पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया शिक्षक को बंधक बनाकर उसकी पिटाई कर दी। आरोपी शिक्षक तरुण कुमार ने मीडिया को बताया कि वह छात्रा से प्रेम करता है उसके अभिभावकों से भी बात करना चाहा था, पऱ बात नही हो पाई। वहीं शिक्षक के इस हड़कत पर ग्रामीणों का आक्रोश चरम पर पहुँच गया.ग्रामीणों ने कहा यहां कोई मैरेज ब्यूरो खोला गया है जो पसंद आ जायेगा और शादी करा दिया जाए। शिक्षा के मन्दिर में शिक्षक ने गलत हरकत की है वहीं छात्रा के बैग से शिक्षक द्वारा दिया गया फ़ोन भी मिला है। इधर ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में लिया।
भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट