Breaking:- बड़ी खबर देश की राजधानी दिल्ली शहर जहां एक चार मंजिला इमारत के भर-भराकर गिरने से बड़ा हादसा हो गया है, इसमें अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 10 लोग अभी भी फंसे हुए हैं, राहत एवं बचाव का काम चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुस्तफाबाद में आज सुबह एक चार मंजिला इमारत अचानक भरभरा कर गिर गई। इस हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं अभी भी कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.इस वीडियो में हादसे के बाद तेजी से उठता धूल का गुबार दिख रहा है.मौके पर डॉग स्क्वॉड, एनडीआरए और पुलिस की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही हैं।