Daesh NewsDarshAd

BREAKING : 17 यात्रियों को ले जा रही नाव गंगा में डूबी, अब तक तीन की मौत,कई लापता..

News Image

Katihar :- बड़ी ख़बर कटिहार से है, जहां यात्रियों से भरी नाव गंगा में पलट गई है. इस नाव में 15 से ज्यादा यात्री सवार थे अब तक तीन लोगों के मौत की खबर है जबकि 10 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना के बाद हर काम मचा हुआ है मौके पर आम लोगों के साथ ही प्रशासन के लोग भी पहुंचे हैं  और राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है.

 मिली जानकारी के अनुसार छोटी सी डेंगी  नाव पर कुल 17 लोग गंगा पार कर रहे थे, और नाव बीच नदी में पलट गई, जिससे सभी यात्री डूब गए. चार यात्रियों ने तैरकर किसी तरह से अपनी जान बचाई है जबकि तीन यात्रियों की मौत हो चुकी है और 10 यात्री अभी भी लापता है. सूचना के बाद स्थानीय लोगों की भी जुटी है.

 स्थानीय लोगों ने बताया कि ये सभी अमदाबाद के गोला घाट से सकरी (झारखंड) में रिश्तेदार के  यहाँ जा रहे थे इसी क्रम में नाव अनियंत्रित होकर गोलाघाट के पास पलट गई । जिसमें तीन लोग पवन कुमार (60),सुधीर मंडल (70) और बच्चे की मौत हो गई है।घटना के बाद पुर्र इलाके में हाहाकार मच गया है। सूचना पाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी और एसडीआरएफ,एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है और लापता लोगो की खोज की जा रही है। 

कटिहार से रहमान की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image